बहोरीबंद: केवलारी निपनिया की कच्ची सड़क को बनाने मिली प्रशासकीय स्वीकृति जल्द जारी होगा टेंडर
कच्ची सड़क मैं चलने से लोगों को होने वाली परेशानी का सामना करना पड़ता था केवलारी निपनिया वन ग्राम के आदिवासियों के लिए यह राहत भरी खबर है पहली बार उन्हें कुछ ही महीनों बाद पक्की सड़क मैं चलने का शानदार अनुभव होने वाला है दशकों के इंतजार के बाद केवलारी निपनिया के लोगों की यह माँग पूरी हुई है