इकौना: राजगढ़ गुलहरिया में घरेलू विवाद में मारपीट, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, CHC इकौना से जिला अस्पताल भिनगा रेफर
नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के राजगढ़ गुलहरिया में घरेलू विवाद के चलते मारपीट हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी इकौना ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया है। जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।