चौपाल: 13 अप्रैल से विधिवत रूप से शुरू होगी चूड़धार की यात्रा, SDM चौपाल हेम चंद वर्मा ने जारी की नोटिफिकेशन
Chaupal, Shimla | Apr 13, 2024 4 माह के अंतराल के बाद चूड़धार की यात्रा विधिवत रूप से कल यानी 13 अप्रैल से शुरू होगी। इस संदर्भ में चूड़धार मन्दिर समिति के अध्यक्ष और SDM चौपाल हेम चंद वर्मा ने नोटिफिकेशन जारी की है। यात्रा के दौरान श्रधालुओं से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है।