गाज़ीपुर: करंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गोली लगने से घायल, अन्य चार तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार अन्य को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे,कारतूस,दो पिकअप वाहन,एक अपाचे मोटरसाइकिल और छह गोवंश बरामद हुए। सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शरु की।