परासिया चांदामेटा मार्ग पर बीएमएस कार्यालय के सामने रविवार को साढे चार बजे अनियंत्रित आटो कार से भिड गया। आटो एक बाईक, लोडिंग आटो और कार से भिडा। बाईक सवार भी गिरा। बाईक पर सवार महिला घायल हो गई। वहीं बाईक सवार भाग गया। दुर्घटना में कार को नुकसान पहंुचा है। बाईक सवार को बचाने के चक्कर में आटो अनियंत्रित होकर वाहनों से भिड गया।