सोनुआ प्रखण्ड के लोजों पंचायत के नीलाईगोट गांव में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ उरांव ने फसल खेती का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदान संस्था के सहयोग से 10 एकड़ भूमि पर किए जा रहे फसल उत्पादन का जायजा लिया गया. क्षेत्र में मटर, सेम (बीन्स), बैंगन एवं मचान आधारित सब्ज़ी खेती स्थानीय किसानों द्वारा की जा रही है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने किसानों को