बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे पर छतुईया गांव के पास शुकवार तीन बजे के आसपास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।रोडवेज बस की टक्कर से बाइक पर सवार थाना कादरचौक क्षेत्र के गढ़िया गंगवार गांव का रहने वाला 26 वर्षीय सुभाष पुत्र डूमर गंभीर रूप से घायल हो गया।पीआरवी पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सीएचसी में भर्ती कराया ।