श्रीमाधोपुर: जन-जन के आस्था के प्रतीक भैरव बाबा का जन्मोत्सव कल, बाबा की होगी भाव रोशनी
रींगस जन-जन के आस्था के प्रतीक भैरू बाबा जन्मोत्सव कल बुधवार को मनाया जाएगा जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भैरव बाबा मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया, कालाष्टमी तिथि पर मनाया जाता है बाबा का जन्मदिन, रींगस में है भैरू बाबा 700 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर,देश प्रदेश से आने वाले हजारों भक्त कहेंगे हैप्पी बर्थडे बाबा, बुधवार सुबह होगा बाबा का दुधाभिषेक 7100 दीपकों