शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-46 पर पड़ौरा गुरुद्वारा के पास स्थित ठाकुर होटल पर खड़े दो ट्रकों में मंगलबार-बुधबार की दरमियानी रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे से अधिक का समय लग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।