बिलियावास सड़क ने 20 गांवों की आवाजाही को किया प्रभावित, प्रशासन बेखबर
Badnor, Ajmer | Dec 2, 2025
बदनोर क्षेत्र मंगलवार शाम 4 बजे की महत्वपूर्ण मानी जाने वाली बिलियावास सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कहीं सड़क टूटी हुई है, कहीं कीचड़ और गड्ढे भरे पड़े हैं, तो कहीं सड़क का निशान तक नहीं बचा। वाहन चालकों के लिए हर 500 मीटर पर सड़क पकड़ना मुश्किल हो जाता है। बड़कोचरा के भूरिया खेड़ा से जवाजा तालाब सीमा तक तो सड़क पूरी तरह गायब महसूस होती है एक थ्री-व्हीलर