आऊ कस्बे में गौशाला के पास स्थित सरकारी नलकूप दो महीने से खराब पड़ा है। इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के स्थायी समाधान या वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे विभाग के जेईएन प्रेम प्रकाश और मॉनिटरिंग अधिकारी राम सिंह से जल्द समस्या समाधान की मांग की।