फतेहपुर: बिन्दकी DSP के ऑफिस के बाहर किन्नरों ने हंगामा किया, सनातनी किन्नरों को धर्म परिवर्तन करवाने की धमकी पर नाराजगी
फतेहपुर जिले में भी हिन्दू मुस्लिम करके किन्नरों ने हंगामा करते हुए बिन्दकी तहसील के बाहर धरना देकर हंगामा काटा। किन्नरों की मांग है कि जिले का रहने वाला इकबाल किन्नर वह बिन्दकी तहसील क्षेत्र में आकर बधाई लेने का काम कर रहा है जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि वह लोग संतानी किन्नर है।