देहरादून: एसएसपी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री अभियान के तहत छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के तहत दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण*रेन्डमली 10 छात्रों का लिया गया ब्लड सेम्पल, 45 छात्रो की करी मेडिकल जांच*पूर्व में ड्रग्स परीक्षण कराये जाने हेतु सभी छात्रों से भराये गये थे कान्सर्ट फार्म