हर्रैया: दुबौलिया क्षेत्र में सरयू नदी किनारे धूप सेंकते घड़ियाल, स्थानीय लोगों में हड़कंप
बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र में घड़ियाल कई जगह पर देखने को मिल रहे है। हल्की धूप होने से घड़ियाल नदी से निकल कर धूप सेंकते देखे गए है । नदी में घड़ियाल होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में हड़कंप है ,लोग अपने परिवार व बच्चों को नदी से दूर रहने की बात कर रहे हैं।