सुंदर नगर: CRC सुंदरनगर द्वारा साकार विशेष विद्यालय डोडवां में विश्व एकाधिकार दुर्विकार दिवस का आयोजन, 100 प्रतिभागी रहे उपस्थित
CRC सुंदरनगर के सौजन्य से डोडवां स्थित साकार विशेष विद्यालय में विश्व एकाधिक दुर्विकार दिवस’ का आयोजन शुक्रवार दोपहर 2 बजे किया गया ,जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित कुल सहित 100 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में उल्लास पूर्वक भाग लिया।चिकित्सक सूर्या नेगी एवं नर्स डॉ. भानुप्रिया और पुनर्वास अधिकारी डॉ. प्रियदर्शी मिश्र ने जानकारी दी.