सोमवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के कोलारकोंदा पंचायत के मकरमपुर गांव में सुबह करीब नौ बजे एक घर मे आगा लगाने से 72 हजार नगदी सहित हजारों संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामिनी दीप माल ने जानकारी देते हुए कहा कि पति कालू माल के साथ सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर ईटा पाडने गए थे और पांच वर्षीय बेटा पीयूष विद्यालय और बेटी पूजा आंगनबाड़ी...