पिछोर: पिछोर खाद गोदाम में सैकड़ों किसानों को मिला खाद, टोकन धारकों को लगभग 700 बोरियों का हुआ वितरण
पिछोर नगर के खाद्य गोदाम पर क्षेत्रीय किसानों ने आज मंगलवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे खाद्य गोदाम में सैकड़ों की संख्या में किसानों को मिला खाद्य।जानकारी के अनुसार टोकन धारकों को लाइन लगवाकर सभी को खाद वितरण हुआ है। खाद्य गोदाम पर आज लगभग 700 यूरिया खाद की बोरियों का हुआ वितरण। सभी को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से खाद्य वितरण किया गया।