Haspura me bang kiya gaya bazaar Discription padhne
यह समाचार औरंगाबाद से है, जिसमें 23 सितंबर 2025 को सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने जोरदार आंदोलन किया है�। स्थानीय लोगों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए बाजार बंद किया और सड़कों पर जाम लगाया। आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। दुकानदारों ने भी इस आंदोलन के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं। लोगों का कहना है कि अब उनकी उपेक्षा और सहन नहीं की जा सकती। जगह-जगह बैठकर सड़क जाम की गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क निर्माण नहीं किया गया तो वोट का बहिष्कार करेंगे।