बिलग्राम: भीखपुर में ट्यूबवेल की मिट्टी धसने से किसान की मौत, मृतक की भतीजी ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
Bilgram, Hardoi | Nov 19, 2025 सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर में ट्यूबवेल की मिट्टी धसने से किसान की मौत का मामला,मृतक की भतीजी राधिका ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि चाचा ट्यूबवेल चला रहे थे और यहां कोई था नहीं और घर पर सूचना मिली कि वहां सिर्फ स्लीपर रखी हुई है और कोई नहीं है और 112,108,जेसीबी को सूचना दी गई और डिटेल भी लगभग 10 बार नोट कराई लेकिन फिर भी जेसीबी नही पहुंची।