कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सामान्य जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को घने कोहरे के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोहरे के चलते लखनऊ पलिया हाइवे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है। पुलिस ने चालकों को धीमी गति से चलने और फॉग लाइट्स का उपयोग करने की सलाह दी है।