रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ हाईवे पर पपड़ासू-खांकरा बाईपास निर्माण कार्य फिर से शुरू, लोगों को लैंड स्लाइड जोन की समस्या से मिलेगी निजात
बुधवार को करीब डेढ़ बजे बद्रीनाथ हाईवे पर पपड़ासू -खांकरा बाईपास निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया हैं। स्थानीय लोगों को सिरोबगड़ लैंड स्लाइड जोन की समस्या से निजात मिलेगी । स्थानीय लोगों की उम्मीद है कि दो साल में बाईपास तैयार हो जायेगा।