सवायजपुर: हरपालपुर क्षेत्र के युवक की मध्य प्रदेश में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत, गांव में मचा कोहराम
हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इकनौरा निवासी एक युवक की मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।