मधेपुर: बरसाम गांव में 2 लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
प्रखंड के भेजा थाने के बरसाम गांव वार्ड 4 में एक कटघरे में चल रहे दुकान से पुलिस ने दो लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। साथ ही शराब धंधेबाज 32 वर्षीय मिथिलेश सदाय को भी धर-दबोचा। यह कार्रवाई एसआई विद्या भूषण चौबे ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों के सहयोग से किया।