राजापाकर: राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में अष्टयाम यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से 551 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने हाथी- घोड़े, बैंड- बाजे के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्री यज्ञ स्थल से पैदल राजापाकर बाजार स्थित कबीर आश्रम पहुंचे जहां टैंकर में ले गए पवित्र गंगा जल को पूरे विधि विधान के साथ कलश में भरकर यज्ञ स्थल की ओर प्रस्थान किया। यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद कलश यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।