स्वामी विवेकानंद की 164 वीं जयंती के अवसर पर रादौर में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के पुत्र एवं भाजपा नेता नेपाल राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।