तिलौथू: तिलौथू बाजार में साइकिल चोरी का प्रयास नाकाम, चोर साइकिल छोड़कर फरार
तिलौथू बाजार में बुधवार शाम 4 बजे एक अजीब घटना सामने आई जब एक बच्ची की साइकिल चोरी कर रहा युवक पकड़े जाने के डर से साइकिल छोड़ भाग निकला। चोर साइकिल के अलग-अलग हिस्से खोलकर उसे कबाड़ में बेचने की फिराक में था। लोगों की नजर पड़ते ही वह साइकिल के टूटे हिस्से वहीं छोड़कर भाग गया। घटना के बाद बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।