बांधवगढ़: आयुक्त शहडोल संभाग ने फुटबॉल को किक मारकर फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में आज शहडोल सांभाग आयुक्त सुरभी गुप्ता ने दोनों टीमों के मध्य टास किये टॉस में सीबीएसई wso की टीम ने टॉस जीता इस दौरान कमीशनर ने फुटबॉल में किक मार 69 वी राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ किया पहला मैच गुजरात एवं सीबीएसई के बीच मध्य खेला गया इस दौरान स्टेडियम में उपस्थित सभी खेल का आंदद लिया