भरनो: सप्तशती संगम कार्यक्रम में आचार्य ने कहा, मोबाइल पार्किंग की व्यवस्था घर में होनी चाहिए
Bharno, Gumla | Nov 23, 2025 सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला विद्या मंदिर की आचार्य संगीता देवी एवं सिसई विद्या मंदिर की आचार्य सरस्वती देवी एवं दक्षिणी भरनो पंचायत की मुखिया ललिता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन आचार्या संयुक्ता देवी के द्वारा किया गया।