लक्सर: BSP को मिला बड़ा सियासी झटका, BJP छोड़कर चंद दिनों पूर्व BSP में गए 5 नेताओं की BJP में हुई घर वापसी, BJP में जश्न
BSP की अंदरूनी नाराजगी के चलते BSP का दामन थामने वाले 5 नेताओं ने बृहस्पतिवार को घर वापसी कर BSP को बड़ा सियासी झटका दे दिया। जिसके बाद नगर स्थित निकाय चुनाव कार्यालय में पूर्व विधायक समेत चुनाव प्रभारी और निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के अलावा मंडल अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में जश्न मनाया गया। मौके पर BJP प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी शामिल रहे।