डबवाली: देसू मलकाना से 50 लिटर लाहन (शराब) सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की
Dabwali, Sirsa | Apr 11, 2024 सीआईए कालांवाली स्टाफ की टीम ने गाँव देशुमलकाना से एक व्यकित को 50 लिटर लाहन शराब सहित काबु करने में सफलता हासिल की है ।पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरमेल सिंह पुत्र भुरा सिंह वासी देशुमलकाना के रुप में हुई है ।थाना कालांवाली मे अभियोग न.116 दिनांक 10.04.2024 धारा 61(a)/4/20 EX Act के तहत दर्ज करके नियमानुसार कारवाही अमल में लाई गई ।