झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो भीषण हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पहली घटना जराय मठ के पास हुई, जहाँ बाइक सवार सुवेन्द्र रजक सब्जी लेकर लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद आवारा पशु से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी दौरान, सड़क पर पड़े घायलों की मदद के लिए पहुँचा राहगीर नीरज रायकवार एक बेकाबू स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया।