गहिरानाला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, दादी गंभीर घायल, पोता मामूली घायल
सिंहपुर से दादी सोनिया बुनकर पोते दिन्नू बिंदु बुनकर के साथ बाइक से रीवा जा रहे थी । बाइक जैसे ही सतना के गहरानाला पहुंची अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया । एक्सीडेंट में दादी पोता बाइक सहित सड़क पर गिर गए जिसमे पोता दिन्नू मामूली लेकिन दादी गंभीर घायल हो गई । गुरुवार की रात 10 बजे गंभीर घायल दादी को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।