फतेहपुर: राधानगर के तपस्वी नगर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, महिला व युवक घायल, समाजसेवी ने कराया अस्पताल में भर्ती
राधानगर के तपस्वी नगर में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत इस घटना में दोनों बाइकों में सवार चार लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंचे समाज सेवी अशोक तपस्वी के द्वारा चारों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,बताया जा रहा है की बाइक सवार रवि पुत्र बिहारी लाल उम्र 25 वर्ष जो की ढ़कौली के हैं,वहीं दूसरा सुरेश पुत्र राजन उम्र 22 निवासी महखेड़