केशकाल घाट के दसवें मोड़ में शनिवार को सुबह 6 बजे दो ट्रक खराब होने के चलते मेगा जाम लग गया है।जाम के चलते घाट के दोनो ओर सैकड़ो गाड़ी की कतार लग गया।गाड़ियां जाम में फंस गया है। दर्जनों बस भी इस जाम के चलते फ़ंसी हुई है। सूचना पर केशकाल पुलिस जाम खुलवाने में जुटी है।बताया जा रहा है कि बस चालको के लापरवाही के चलते मेगा जाम लगा है।सुबह 10 बजे तक जाम लगा हुआ है।