वनमंडल अनूपपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी में तीन हाथियों का समूह लगातार विचरण कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 जनवरी 2026 को सुबह 9:30 बजे धनगवां बीट क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई,हाथियों का विचरण राजस्व क्षेत्र कुकुरगोडा, आरएफ 337, आरएफ 338 (एनपीवी) एवं कैम्पा रोपण क्षेत्र आरएफ 336 पार्ट-01 में बताया गया है। फिलहाल किसी भी प्र