देवबंद: नानौता के पूर्व चेयरमैन अफजाल खान ने समर्थकों संग BJP छोड़ी, आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम का दामन थामा
नानौता नगर में राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई जब गुरुवार को नगर पंचायत चेयरमैन रूमाना अफजाल खान के पति और नानौता के पूर्व चेयरमैन अफजाल खान ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण कर ली। विधानसभा गगोह अध्यक्ष पृथ्वीराज और महाराज महिपाल दास के नेतृत्व में अफजाल खान अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए।