चाचौड़ा: देहरी गांव के शिवालय मंदिर में हुआ श्री रामार्चन का आयोजन, भगवान को लगाया 56 भोग
चाचौड़ा विकासखंड के देहरी गांव में मंगलवार 3 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री रामार्चन का आयोजन किया गया । श्री श्री 1008 श्री अभिराम दास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में शिवालय मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों से मंडप को सजाया गया जिसमें भगवान का श्रीरामार्चन किया गया ।श्रद्धालुओं ने श्री रामार्चन के मनोहारी दृश्य की झांकी के दर्श