रोहतक: रोहतक लाखनमाजरा चौक से युवक गिरफ्तार, 10 चोरी की बाइक बरामद, 9 मामले दर्ज
Rohtak, Rohtak | Nov 21, 2025 पुलिस ने लाखनमाजरा चौक से एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है आरोपी पर 9 मामले दर्ज है और 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है आरोपी की पहचान भैणी चंद्रपाल के रहने वाले अनिल उर्फ परदेसी पुत्र अजीत सिंह के रूप में हुई है आरोपी ने गोहाना महम झज्जर खरखोदा आदि जगहों से बाइक चोरी की है पुलिस अधिकारी ने कहा अभी और पूछताछ की जा रही है।