पट्टी: मैनहा पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रानीगंज मार्ग के मैनहा गाँव के निकट कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक सत्ताईस साल के बिपिनपाल पुत्र रामभुवाल निवासी असुढी किसी काम से पेट्रोल पंप पर आ रहा था। जहां पर यह हादसा हो गया।अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक छह माह की पुत्री हैं।मृतक का छोटा भाई दिल्ली में रहता है। जबकि पिता उसके घर प