शेखपुरा: सदर अस्पताल के सामने सप्लाई पाइप फटने से पानी भरा, राहगीर परेशान
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने रविवार सुबह 11 बजे सप्लाई का पाइप फट जाने से सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गई। पाइप फटते ही तेज दबाव के साथ पानी ऊपर उछलने लगा, लेकिन नगर परिषद के कर्मी मौके से नदारद रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की नियमित सफाई नहीं होने से पानी की निकासी बाधित रहती है।