हिण्डौन: खोहरा घुसेटी गाँव में 10 दिनों से पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, बकरी व अन्य पालतू जानवरों का कर रहा शिकार
जिले के हिंडौन खंड के गांव खोहरा घूसेटी में पिछले 10 दिनों से गाँव के आसपास पेंथर के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पेंथर ने बकरियों व अन्य पालतू जानवरों का भी शिकार किया। मामले की ग्रामीण दशरथ गुर्जर ने शुक्रवार को बताया कि खरा घुसती गांव में पैंथर के वितरण से ग्रामीण में दहशत से निजात दिलाने की वन विभाग से अपील की।