नजीबाबाद: ग्राम जहानाबाद में श्री मद्भागवत कथा के सातवें दिन हुआ समापन
मद्भागवत कथा के सातवें दिन के हवन आहुति दे कर कथा का समापन ग्राम जहानाबाद में पंडित योगेंद्र शर्मा ने विधि विधान से संपूर्ण कराया जिसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ।सभी ग्राम वासियों ने धर्म लाभ उठाया । डॉ विजयपाल ,नवीन ,विनोद राहुल ,नौभार ,मान सिंह ,बृजपाल जी,श्याम सुंदर ,विपिन , शिवम् , अक्षय आदि का सहयोग रहा ।जानकारी 30 नवंबर को 5:00 बजे प्राप्त हुई।