गरोठ: कोटडा बुजुर्ग में नेत्र शिविर का आयोजन, 185 मरीजों को मिला नेत्र परीक्षण का लाभ
गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से गरोठ तहसील के ग्राम कोटडा बुजुर्ग में रविवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 185 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 15 रोगियों को ऑपरेशन हेतु नीमच भेजा गया