मौजमाबाद: फागी क्षेत्र के चकवाडा गांव में सरसों की तुडी में लगी अचानक आग,निजी संसाधनों की मदद से बुझाया गया,
फागी क्षेत्र के चकवाडा गांव में शनिवार को अचानक सरसों की थोड़ी में आग लगने से हंडकंप बच गया । ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना फागी एसडीएम राकेश कुमार को दी। इसके बाद दमकल को भी सूचना दी गई । ग्रामीणों ने निजी संसाधनों की मदद से करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद आपको बुझाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।