लाडपुरा: डिवाइडर से टकराकर सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
Ladpura, Kota | Dec 20, 2025 कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के खाई रोड इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो चालक डिवाइडर पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई।