मौजमाबाद: दूदू के नरेना सड़क मार्ग पर तहसीलदार ने जेसीबी की मदद से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
दूदू जिला मुख्यालय के नरेना सड़क मार्ग पर तहसीलदार मदन परमार ने जेसीबी की सहायता से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका के आदेश के बाद तहसीलदार मदन परमार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान दूदू पुलिस भी मौके पर तैनात रही। दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।