7:1:2026 को 12:30सलोन मिनी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का सलोन कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह व अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने किया उद्घाटन। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम में हुई सम्मिलित। 26 जनवरी को टूर्नामेंट का होगा समापन। वही आज पहला मैच में मटका व उसरी के बीच मैच खेला गया। उसरी की टीम में मटका की टीम को हराकर जीत हासिल की। भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।