नीमराना शाहजहांपुर ग्रामीण आसपास इलाकों में आज गुरुवार को होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।महिलाओं के द्वारा रंग बिरंगी पोशाक पहनकर होलीका दहन स्थल पर पहुंचकर पूजन कर रही हैं।नीमराना कस्बे के होली टीबा स्थान पर महिलाओं के द्वारा होली पूजन किया जा रहा है जबकि होलिका दहन रात्रि को11:30बजे होगा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजनकिया जा रहा है