गुना जिले में ई टोकन से खाद वितरण के लिए जिले के सभी विकासखंड के समिति प्रबंधकों को प्रशिक्षण जिला कृषि कार्यालय में दिया गया। 11 जनवरी को जिला कृषि अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया, शासन द्वारा 15 जनवरी 2026 से पूरे प्रदेश में ई टोकन द्वारा खाद वितरण व्यवस्था लागू की गई है। जिले के सभी समिति प्रबंधकों को ई टोकन खाद वितरण और किसानों को जागरूक करने जानकारी दी गई।