उचेहरा: किरहाइ गांव के पास दो पहिया वाहनों की टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
मैंहर जिला अंतर्गत थाना अमरपाटन के किरहाइ गाव के नजदीक 2 पहिया हवानो के मध्य हुई आमने सामने की भिंड़त।इस सड़क हादसे में किरहाइ गाव निवासी अशोक कोल उम्र 19 वर्ष की मौके पर हुई मौत साथ ही 3 अन्य युवक गंभीर रूप से हुए घायल।शिविल अस्पताल अमरपाटन से आगे इलाज वास्ते जिला अस्पताल सतना हुए रेफर।